200 करोड़ रुपए में डेशो फाल्कन एस सीरीज का विमान खरीदेगी सरकार


जयपुर. राज्य सरकार की उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने मिड साइज जेट विमान खरीदने के लिए डेशो एविएशन कंपनी की तकनीकी बिड को मंजूर कर ली है। हवाई जहाज खरीद के लिए सिविल एविएशन निदेशालय ने पिछले साल 15 अक्टूबर को जो टेंडर जारी किए थे उनमें डेशो,बोम्बार्डिक, टेक्ट्रॉन, गल्फ स्ट्रीम और एंब्रर ने हिस्सा लिया था।


बुधवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में इस टेंडर पर चर्चा हुई जिसमें डेशो कंपनी के फाल्कन एस सीरीज के विमान खरीद पर समिति दी गई।  यह 10 एक्जीक्यूटिव क्लब सीट वाला मल्टी इंजन विमान होगा जिसकी लिस्ट प्राइज करीब 29.95 मिलियन डॉलर यानी करीब 214 करोड़ है। लेकिन सिविल एविएशन के अधिकारियों का कहना कि विमान खरीद के लिए अभी कंपनी से माेलभाव हाेगा। जिसमें विमान की कीमत 200 कराेड़ रुपए से कम हाे सकती है।