प्रदेश फिर शीतलहर की जकड़ में, माउंटआबू में तापमान -2.4, जोबनेर में 1.8 तथा सीकर में 2.2 डिग्री


जयपुर। प्रदेश में चार-पांच दिन की राहत के बाद बुधवार को सर्दी ने फिर असर दिखाया। माउंट आबू में पारा एक डिग्री से लुढ़ककर -2.4 डिग्री पर चला गया। वहीं फतेहपुर में पारा 13 डिग्री से लुढ़ककर 6 2 डिग्री पर आ गया। जोबनेर में पारा करीब 10 डिग्री की गिरावट के साथ 11.6 डिग्री से 1.8 डिग्री पर लुढ़क गया।


माउंटआबू में सर्द हवाओं से जनजीवन पर असर पड़ा। सर्दी भगाने के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाए। यहां धूप निकलने के बाद भी ठिठुरन का असर कम नहीं हुआ। जयपुर में बुधवार के बाद गुरुवार को भी सर्द हवाएं चुभती रहीं। धूप भी बेअसर रही।


अजमेर में बीती रात पारा 4 डिग्री की गिरावट के साथ 7.0, भीलवाड़ा में आठ डिग्री की गिरावट के साथ 5.3, वनस्थली में सात डिग्री की गिरावट के साथ 4.1, जयपुर में सात डिग्री की गिरावट के साथ 6.0, पिलानी में करीब नौ डिग्री की गिरावट के साथ 2.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को सीकर, झूंझुनू, अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में कोहरा छाया रहेगा।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान 





















































































अजमेर7.0
भीलवाड़ा5.3
वनस्थली4.1
अलवर7.2
जयपुर6.0
पिलानी2.5
सीकर2.5
कोटा8.2
सवाईमाधोपुर7.6
चित्तौड़गढ़6.0
डबोक6.6
बाड़मेर7.7
एरन रोड6.0
जैसलमेर4.8
जोधपुर6.3
माउंटआबू- 2.4
फलौदी8.8
बीकानेर5.8
चूरू2.6
गंगानगर3.8


इनपुट : राजेश कुमार कुमावत, प्रियव्रत जोशी, रवि भारद्वाज, शुभम निमोदिया